एसआईआर अभियान के तहत लगा विशेष कैंप, लोगो ने भरे उत्साह से फार्म

भीलवाड़ा समाचार 
गुलाबपुरा ( रामकिशन वैष्णव) शहर मे मतदाता गहन पुनरीक्षण एसआईआर अभियान के अंतर्गत वार्ड संख्या 6, 9, 10 एवं 11 में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र गांधीनगर पर विशेष कैंप आयोजित किया गया। कैंप में नागरिकों के मतदाता सूची से जुड़े कार्यों को सुगमता से संपादित कराने के लिए व्यापक व्यवस्था की गई।
कैंप में भाजपा के पार्षद हेमंत कुंभकार ने बीएलओ एवं सहयोगी स्टाफ द्वारा नए नाम जोड़ने, संशोधन एवं विलोपन संबंधी फॉर्म भरवाए गए। बड़ी संख्या में मतदाताओं ने कैंप का लाभ उठाकर अपने दस्तावेज अपडेट करवाए। कैंप की विशेषता यह रही कि परिवारों, नए मतदाताओं तथा ऐसे नागरिक जिनका फॉर्म अब तक नहीं भरा गया था, सभी को एक ही स्थान पर सभी सुविधाएँ उपलब्ध कराई गईं। लोगों को लाइन में लगे बिना प्रक्रिया पूरी करने की व्यवस्था की गई, जिससे आमजन को राहत मिली। अभियान में आशा सहयोगिनियों तथा आंगनबाड़ी सहायिकाओं ने भी सहयोग किया और नागरिकों को अपने मताधिकार सुनिश्चित करने हेतु समय पर फॉर्म भरवाने के लिए प्रेरित किया। पार्षद हेमंत कुंभकार ने कहा कि अभियान का उद्देश्य क्षेत्र के हर पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराना है, ताकि आगामी चुनावों में अधिकतम मतदान सुनिश्चित किया जा सके और कोई भी पात्र व्यक्ति वोट देने के अधिकार से वंचित न रहे।
इस दौरान जयदीप सिंह पवार, शीशराम सैनी, शकील मोहम्मद, चंद शर्मा आशा सहयोगिनी, सुशील सोनी, मोनिका वैष्णव मय टीम मौजूद रहे।